बलरामपुर, जुलाई 19 -- हर्रैया सतघरवा, संवाददाता। तुलसीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत भुजेहरा हनुमानगढ़ी मंदिर चौराहे पर स्ट्रीट लाइट व हाई मास्ट लाइट न होने से अंधेरा छाया रहता है। जिसके चलते इस मार्ग पर आवारा कुत्तों के साथ जंगली जानवरों का भय बना रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के अंधेरे मे हर वक्त यहां किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है। ग्रामीण धनीराम यादव, चन्द्र शेखर, ननकू मौर्य, प्रधान प्रतिनिध गुलाबचंद, आनन्द कुमार, राज कुमार, तिलकराम, अरूण कुमार व कृष्ण दत्त आदि ने बताया कि स्ट्रीट लाइट व हाई मास्ट लाइट लगवाने के लिए सांसद को प्रार्थना-पत्र देकर मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...