भदोही, फरवरी 17 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर स्थित ज्ञानसरोवर तालाब के पश्िचिम तरफ मार्ग पर वाहन व डीजे खड़ी होने से लोगों को काफी दिक्क्त का सामना करना पड़ रहा है। वाहन खड़ी करने को लेकर आए दिन विवाद हो रहा है। मनमाने ढंग से वाहन खड़ा होना नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। डीजे संचालक भी लोग सड़क पर ही खड़ी करा दे रहे हैँ। ऐसे में इंटरलाकिंग मार्ग पर आवागमन करने में राहगीर हैरान हो रहे हैं। परेशानी झेल रहे नागरिक कई बार नपं प्रशासन से वाहनों को हटवाने की मांग कर चुके हैं,लेकिन संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...