प्रयागराज, जून 22 -- राजरूपपुर के शादाबा चौराहा-महर्षि स्कूल रोड पर 24 घंटे जलभराव के चलते दो दर्जन परिवार घरों में कैद रहे। शनिवार दोपहर और रविवार सुबह बारिश के बाद मार्ग में दो फीट तक पानी भर गया। नगर निगम कार्यकारिणी के पूर्व उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि एकदिन पहले हुई बारिश का पानी निकल नहीं पाया था। दूसरे दिन भी बारिश से स्थिति खराब हो गई। घरों में कैद लोगों की मांग पर नगर निगम के जोनल अधिकारी से वार्ता कर पानी निकालने के लिए एक दर्जन मजदूर लगाए गए। दोपहर एक बजे मार्ग से पानी हटा तो लोगों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...