चंदौली, दिसम्बर 19 -- चहनियां (चंदौली), हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां विकास क्षेत्र के खण्डवारी बन्धवापर जाने वाला मार्ग बदहाल है। ग्रामीणों का कहना है कि खण्डवारी बन्धवापर जाने वाला मार्ग विगत दस वर्ष से क्षतिग्रस्त है लेकिन उस मार्ग पर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा। जबकि इस मार्ग की लोक निर्माण विभाग ने कार्ययोजना भी पास कर दिया है। अभी मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ। जिससे कीचड़युक्त मार्ग पर लोग आने जाने को विवश है। चहनियां कस्बा में ब्लाक मुख्यालय से महज चार सौ मीटर की दूरी पर एक मार्ग खण्डवारी बन्धवापर पर जाता है। जो दर्जनों गांवो को जाता है। इस मार्ग से लोग महुआरीखास, बिसुपुर, सराय, रानेपुर, बलुआ आदि गांवो को जाते है। इसी मार्ग पर मां खण्डवारी देवी के प्रसिद्ध मंदिर पर जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा इस मार्ग का का...