रुडकी, जुलाई 8 -- कांवड यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए मंगलवार को झबरेड़ा में नगर पंचायत ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटवाया। साथ ही अतिक्रमण करने वाले 16 दुकानदारों के भी चालान काटे गए। कस्बे में मुख्य मार्ग के दोनों ओर फड और ढेली वाले दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए मंगलवार को नगर पंचायत ने पुलिस बल के साथ झबरेड़ा में बस अड्डा, अमर जवान चौक, शिव चौक के आसपास रास्ते के दोनों ओर ससे अतिक्रमण हटावाया। थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान कस्बे से होकर जाने वाले कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इसके लिए सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटवाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...