बाराबंकी, सितम्बर 28 -- रामनगर। बरसात से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का सर्वें होकर प्रस्ताव शासन भेजा जाएगा इसके बाद बजट मिलते ही मरम्मत कार्य होंगे। अधिकारियों द्वारा सड़को के निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र के नामेपुर सिरौली से सिसौड़ा मार्ग,मरकामऊ मार्ग, अनूपगंज मार्ग सहित दर्जनों ऐसे मार्ग हैं जो बरसात में खराब हुए हैं। इन सभी मार्गो का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर फोटो खींची जा रही है। इस बार फोटो सहित प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसी के साथ ही जरूरी पैच भी दुर्गा मूर्ति विसर्जन को देखते बनवाए जा रहे हैं। गोंदौरा मोड़ से रमवापुर तेलवारी जाने वाली सड़क पर रमवापुर के पास पैच निर्माण कार्य अवर अभियंता सय्यद अली करवा रहे थे जिसे अधिशाषी अभियंता दीपक चौधरी व सहायक अभियंता अजीत पटेल ने आकर निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...