फतेहपुर, दिसम्बर 8 -- विजयीपुर। क्षेत्र के महावतपुर असहट से पिपराहा डेरा के मध्य लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन मार्ग निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने के कारण महज तीन दिन के अंदर ही मार्ग की गिट्टियां दिखाई देने लगी हैं। जिसका विरोध ग्रामीणों द्वारा किए जाने पर पहुंचे अफसरों ने सम्बंधित ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए काम को मानक के अनुरूप कराए जाने के निर्देश दिए। महावतपुर असहट से पिपरहा डेरा गांव के बीच डामर युक्त मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन काम करने वाले ठेकेदार द्वारा मानकों को दरकिनार करते हुए निर्माण कराया जा रहा है। घटिया सामग्री का इस्तेमाल किए जाने पर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराते हुए मानक के अनुरूप काम कराए जाने की मांग की है। ग्रामीण राममिलन निषाद, जयचंद्र निषाद, उमेश निष...