चमोली, नवम्बर 22 -- चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक में चोपड़ा-हरि शंकर से नखोलिया पोखरी मोटर मार्ग निर्माण की स्वीकृति मिलने पर सत्ता रुढ़ भाजपा और कांग्रेस नेतृत्व में श्रेय की होड़ लगी है। सोसल मीडिया में दोनों दलों के नेताओं द्वारा श्रेय अपने अपने नेताओं को दिया जा रहा है, जो जनता के बीच खूब चर्चा का विषय बना है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सोशल मीडिया में बुधवार को जारी पत्र और बयान में कहा चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के हरि शंकर चोपड़ा मार्ग निर्माण की स्वीकृति के लिए उन्होंने ने जनता की मांग पर मोटर मार्ग की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को 7 अक्टूबर 2025 को मांग पत्र दिया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बुधवार को सोशल मीडिया में जारी बयान में मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा पोखरी ब्लॉक के ह...