बाराबंकी, अगस्त 3 -- कोठी। सिद्धौर क्षेत्र में मुर्तजीपुर संपर्क मार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर किसानों ने रविवार से भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। धरना कोपवा मोड़ पर जिलाध्यक्ष रामबरन वर्मा की अगुवाई में शुरू हुआ। किसानों ने बताया कि वर्षों से जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग की जा रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। प्रदर्शनकारियों में पूर्व प्रधान देवीदीन रावत, नंद किशोर, अरविंद रावत आदि मौजूद रहे। सभी ने चेतावनी दी कि मार्ग का निर्माण शुरू होने तक धरना जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...