संतकबीरनगर, अगस्त 4 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर स्थित सोनडीहा गांव निवासी एक 26 वर्षीय युवक को शनिवार की देर रात एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। वहां पर मौजूद लोगों ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैंसर बाजार पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची धनघटा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। धनघटा थाना क्षेत्र के हैंसर बाजार धनघटा नगर पंचायत अंतर्गत सोनडीहा गांव निवासी चंद्रशेखर पुत्र जनार्दन (26)पत्नी के लिए दवा लेने के लिए घर से हैंसर बाजार चौराहे पर गया हुआ था। वापस आते समय जैसे ही वह सोनडीहा मोड़ पर पहुंचा कि सामने से ...