संतकबीरनगर, नवम्बर 3 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के कोचरी गांव में हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोचरी गांव निवासी रमाकान्त यादव पुत्र विश्वनाथ यादव ने बताया कि उनके पिता 14 अक्टूबर 2025 को शाम लगभग चार बजे घर से किराना स्टोर जाने के लिए निकले थे। वापस लौटते समय हैंसर बाजार की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक अज्ञात बोलेरो ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उनके पिता का दाहिना पैर टूट गया और सिर में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैंसर पहुंचाया गया, वहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाद में स्थिति में सुधार ...