कन्नौज, अक्टूबर 12 -- कन्नौज। मकरंद नगर जीटी रोड पर हुई मार्ग दुर्घटना को लेकर पीड़ित ने लोडर चालक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सरैया तेरारागी निवासी देवेंद्र पाल पुत्र राजेंद्र सिंह पाल ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 21 सितंबर की सुबह उसका भाई सचिन कुमार बाइक पर सवार होकर बिल्हौर से घर लौट रहा था। तभी मकरंद नगर जीटी रोड पर सामने से तेज गति में आ रहे लोडर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया। कानपुर में युवक का उपचार जारी है। पीड़ित ने आरोपित लोडर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...