सिद्धार्थ, दिसम्बर 4 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के जिमड़ी गांव के पास हुई घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके पैर का पंजा कट गया है। घायल युवक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। पथरा थाना क्षेत्र के गौरी पाठक गांव निवासी ध्रुवचन्द पाठक पुत्र अशर्फी प्रसाद पाठक ने डुमरियागंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार को उसका बेटा बृजभूषण पाठक अपनी बाइक से निजी कार्य से डुमरियागंज आ रहा था कि रास्ते में जिमड़ी के पास एक चार पहिया वाहन वाले चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए गलत साइड से लाकर उसके बेटे के बाइक में ठोकर मार दी। बेटे बृजभूषण को गम्भीर चोटें आई साथ ही उसके दाहिने पैर का पंजा कटकर अलग हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा उसके बेटे को एम्बुलेन्स के जरिए इलाज के...