देवरिया, अक्टूबर 29 -- रामलक्षन, हिन्दुस्तान संवाद। मार्ग दुर्घटना में युवक की मौत से घर का चिराग बुझ गया। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। गोरखपुर जनपद में मौसेरी बहन के घर से लौटते समय मीठाबेल मोड़ के पास आमने सामने से दो बाइकों की भिड़ंत हो गई थी। रुद्रपुर कोतवाली के रामलक्षन चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमुनहां के चनगहां टोला के रहने वाले रामप्रीत निषाद पांच सन्तानों में बड़ा बेटा कुछ मन्दबुद्धि का था, जो तीन साल पहले घर से कहीं चला गया। रामप्रीत दो बड़ी बेटियों की शादी कर चुके हैं। छोटा बेटा देवेन्द्र निषाद (26) व बेटी झिनकी (18) की शादी अभी नहीं हुई है। देवेन्द्र निषाद घर पर रहकर अपने पिता के साथ खेती गृहस्थी का काम करता था। देवेन्द्र के मौसी के बेटी की गोरखपुर जनपद गईयापार के पास पोछिहवा में ससुराल है। मंगलवार की भोर में करीब चार बजे ...