मऊ, नवम्बर 25 -- चिरैयाकोट, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के महतवाना तिराहा के समीप आजमगढ़-गाजीपुर राज्य मार्ग पर रविवार की देर शाम एक बाइक में एक अन्य वाहन से टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार पति बाल-बाल बच गया, वहीं पत्नी गम्भीर रुप से घायल हो गई। मौके पर जुटे लोगों ने अचेत हाल में एक नीजि अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गम्भीर देख डाक्टर ने रेफर कर दिया। थाना क्षेत्र के ग्राम खिजिरपुर/देवखरी निवासनी 28 वर्षीया सविता पत्नी अंजनी रविवार की शाम पति के साथ बाइक पर बैठकर चिरैयाकोट बाजार आई थी। बाजार से वापस घर जाने के दौरान रास्ते मे राज्य मार्ग पर महतवाना तिराहा के निकट पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार पति-पत्नी बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। इस घटना में पति तो बाल-बाल बच गया। परन्तु पत्नी गम्भीर रुप से घायल हो गई। मौके प...