कानपुर, नवम्बर 26 -- कानपुर देहात, संवाददाता। अकबरपुर कस्बे से तिलक समारोह में शामिल होने के बाद पुत्र के साथ बाइक से अपने घर वंशनपुरवा जा रही एक बुजुर्ग महिला दूसरी बाइक की टक्कर से घायल हो गई। पुलिस को सूचना देने के बाद परिजन उनको इलाज के लिए कानपुर ले गए थे। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। शव वापस गांव पहुंचने पर उसके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर फरार चालक की तलाश शुरू की है। वंशनपुरवा गांव की रहने वाली सत्तर वर्षीय जयदेवी परिवार के ही संदीप के तिलक सामारोह में शामिल होने के लिए अकबरपुर के एक गेस्ट हाउस में आईं थी। यहां से देर रात वह परिवार के एक लोगों के साथ बाइक से अपने घर वापस लौट रही थीं। अकबरपुर में हाई-वे पर दूसरी ओर से आ रही बाइक की टक्कर से वह घायल हो गई थीं। दुर्घटना के बाद बा...