आजमगढ़, दिसम्बर 11 -- सठियांव, हिन्दुस्तान संवाद। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के हरैया बाजार के पास गुरुवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दुर्घटना के समय वह रिश्तेदारी से घर लौट रहा था। मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। जहानागंज थाना क्षेत्र के सीही गांव निवासी 16 वर्षीय अनूप इंटर का छात्र था। वह गुरुवार को रिश्तेदारी में मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गया था। शाम करीब छह बजे बाइक से घर लौट रहा था। मुबाकरपुर थाना क्षेत्र के हरैया के पास पहुंचने पर पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे एंबुलेंस से मुबारकपुर सीएचसी में भर्ती कराया। कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। वह तीन भाई और दो बहन में तीसरे नंबर पर था। घटना के बाद से परिवार के ...