कानपुर, जून 25 -- कानपुर देहात, संवाददाता। रनियां कस्बे में कानपुर इटावा हाई-वे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आकर सीतापुर व सागर एमपी के रहने वाले दो फैक्ट्री श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने दोनों को नाजुक हालत में मेडिकल कालेज अकबरपुर भेजा। वहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। ग्राम मोहम्मदीपुर तालगांव सीतापुर निवासी पचास वर्षीय ज्ञानेंद्र सिंह व पैंतीस वर्षीय राकेश निवासी गदाकोटा सागर एमपी रनिया की एक आयल फैक्ट्री में काम करते थे। मांगलवार देर रात दोनों फैक्ट्री के पास स्थित एक ढाबे में खाना खाने गए थे। खाना खाने के बाद दोनों कानपुर औरैया हाई वे पार करते समय तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए । जानकारी होने पर इंस्पेक्टर रनियां संजय गुप्ता मौके पर पहुंची तथा उनके परिजनों को सू...