महोबा, नवम्बर 25 -- महोबा, संवाददाता। मार्ग दुर्घटना में हुई छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है। शहर के फतेहपुर बजरिया वार्ड निवासी जंगबहादुर ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र विकास 17 नवंबर को बाइक से अपने साथी दीपक पुत्र कृपाल सिंह के साथ बाइक से स्कूल से घर लौट रहा था। चरखारी महोबा मार्ग में बजरिया के पास तेज गति से आ रही बाइक की टक्कर से बेटा की बाइक गिर गई और बेटा सामने से आ रही रोडवेज बस के सामने गिर गया। बेटा के सिर पर रोडवेज बस के पहिया की टक्कर से बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया जहां ले जाते समय बेटा की मौत हो गई। पीड़ित ने बाइक चालक की लापरवाही को घटना का कारण बताया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर...