फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 27 -- मोहम्मदाबाद । मार्ग दुर्घटना में घायल हुए वृद्ध की इलाज के बीच मौत हो गई । मुडगांव निवासी वृद्ध रामनरेश 20 अक्टूबर को दिपावली पर पूजा की सामग्री लेने के लिए गैसिंगपुर बाजार गए थे। गैसिंगपुर तिराहे पर लगभग दोपहर 1:30 बजे इटावा बरेली हाईवे पर सड़क के किनारे खड़े थे तभी मोहम्मदाबाद की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने तेजी व लापरवाही से बाइक चला कर रामनरेश को टक्कर मार दी। घायल राम नरेश को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया था l हालत चिंता जनक होने पर सैफई रेफर कर दिया गया था। सैफई से हालत में सुधार न होने पर स्वजन आगरा में निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे थे । र िववार सुबह लगभग 7 बजे घायल रामनरेश की इलाज के बीच मौत हो गई l पुत्र चंदन ने बाइक के अज्ञात चालक के विरुद्ध तेजी व लापरवाही से पिता रामनरेश के टक्कर के मार ...