सिद्धार्थ, नवम्बर 20 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान संवाद। मार्ग दुर्घटना में घायल हुए गोल्हौरा थाना क्षेत्र के खुरहुरबन्दी गांव के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार के इकलौते बेटे आशीष कुमार (28) की गुरुवार को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलते ही घर में चीख पुकार मच गई। परिजन लखनऊ से शव लेकर गांव पहुंचे और अंतिम संस्कार कर दिया। आशीष आठ नवंबर को शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के खरगौरा नहर के पास सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। वह कंबाइन की चपेट में आ गया था। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने एंबुलेंस के लिए फोन किया लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंची। हालत गंभीर देखते हुए परिजन उसे सीधे जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। दो दिनों तक इलाज चला लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ। डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर क...