गंगापार, सितम्बर 6 -- करमा चौकी क्षेत्र के बलापुर गांव में गुरुवार शाम हुई मार्ग दुर्घटना में घायल युवक की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। दानपुर निवासी धीरेंद्र गिरि का पुत्र समीर गिरि गुरुवार शाम नैनी के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई करके वापस घर लौट रहा था। बलापुर के पास वह ट्रैक्टर से टकरा गया। उसकी बाइक ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई जिससे चेहरे व सीने में गंभीर चोटें आई। परिजनों ने इलाज के लिए उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। समीर दो भाइयों में बड़ा था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। चौकी इंचार्ज सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा इस मामले में तहरीर दी गई तो सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...