संतकबीरनगर, नवम्बर 21 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र में हुई मार्ग दुर्घटना में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह छह दिन पहले वाहन की ठोकर लगने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था। उसका मेडिकल कालेज गोरखपुर में उपचार चल रहा था। इलाज के दौरान शुक्रवार को सुबह उसकी मौत हो गई। धनघटा थाना क्षेत्र के निहैला गांव निवासी चचेरे भाई श्रवण (24) पुत्र अमृतलाल व प्रद्युम्न पुत्र बांकेलाल छह दिन पहले विवाह समारोह में शामिल होने अपने रिश्तेदारी में स्थानीय थाना क्षेत्र के धौरहरा जा रहे थे। दुल्हापार से माझा खड़गपुर मार्ग पर मोहम्मदपुर ईंट भट्ठा के पास पहुंचे थे। सामने से तेज गति से आ रही अज्ञात चार पहिया वाहन की ठोकर लगने से दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। प्रद्युम्न की मौके पर ही मौत हो गई थी। घायल श्रवण...