आजमगढ़, अगस्त 26 -- आजमगढ़, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग स्थानों पर हुईं मार्ग दुर्घटनाओं में महिला सहित दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई। शहर कोतवाली क्षेत्र में ई-रिक्शा की टक्कर से अधेड़ घायल हो घायल था। वहीं, फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर में घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी 52 वर्षीय शंकर तीन अगस्त को दवा लेने के लिए मुकेरीगंज गए थे। शाम को पैदल घर लौट रहे थे। पॉलीटेक्निक के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे टेंपो ने टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान रविवार की रात उनकी मौत हो गई। उनका एक बेटा और और एक बेटी है। अंबारी संवाददाता के अनुसार, फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बेलसिया गांव निवासी 45 वर्षीय शाहज...