गोरखपुर, सितम्बर 27 -- सहजनवां। हिन्दुस्तान संवाद गीडा सेक्टर 26 मोड़ पर गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई। पहले बाइक सवार एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। हादसे से दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जानकारी के अनुसार, खोराबार क्षेत्र के सनहां निवासी 20 वर्षीय अमन साहनी पुत्र बाबूराम साहनी और गांव के ही 19 वर्षीय ऋतिक साहनी पुत्र रामकिशुन साहनी गुरुवार रात बाइक से संतकबीरनगर से गोरखपुर लौट रहे थे। सहजनवा क्षेत्र के गीडा सेक्टर 26 मोड़ पर उनकी तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि अमन साहनी की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल ऋतिक को पुलिस ने सीएचसी सहजनवा पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल ...