कानपुर, दिसम्बर 16 -- कानपुर देहात, संवाददाता। चार दिन पूर्व दुर्घटना में घायल रूरा थाना क्षेत्र के डगरहा गांव निवासी टाइल्स कारीगर की सोमवार रात में उपचार के दौरान कानपुर में मौत हो गई।उसका शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रूरा थाना क्षेत्र के डगरहा गांव निवासी बावन वर्षीय राम प्रकाश पुत्र गेंदेलाल टाइल्स लगाने का काम करते थे।शुक्रवार को देर शाम वह रूरा से काम ख़त्म करने के बाद गांव के श्री किशन के साथ बाइक से घर आ रहा था। रूरा - कुआ मार्ग पर जगनपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दोनों घायल हो गए थे। सीएचसी से इलाज के बाद परिजन गंभीर रूप से घायल रामप्रकाश का कानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे। वहां सोमवार रात में उन्होंने दम तोड़ दिया। उनका शव गांव पहुँचते ही कोहर...