संतकबीरनगर, जून 18 -- संतकबीरनगर, राकेश पाठक। आए दिन मार्ग दुर्घटना में घायलों का समय पर उपचार न होने के कारण काल के गाल में समा जाने की बात सामने आया करती है। अधिकांश लोग दुर्घटना के समय सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचते हैं। पैसे के अभाव में घायलों के परिजन निजी अस्पतालों में समय से उपचार नहीं करवा पाते थे। लेकिन अब यह समस्या दूर होने वाली है। सरकार ने अब मार्ग दुर्घटना में घायलों के तुरंत उपचार के लिए निजी अस्पतालों को पत्र जारी कर घायल के पहुंचने पर तुरंत उपचार शुरू करने का निर्देश दिया है। जिससे कि घायलों का उपचार समय से हो सके। दवा के अभाव में मौत न हो। परिवहन आयुक्त कैंप द्वारा जिलाधिकारी व सीएमओ को पत्र भेजा गया है। पत्र में कहा गया है कि आए दिन मार्ग दुर्घटना में घायलों का उपचार समय से न हो पाने की बात सामने आती है, जिसमें ...