काशीपुर, मार्च 6 -- बाजपुर, संवाददाता। बुधवार की देर शाम हुई मार्ग दुर्घटना में गंभीर घायल हुए एक युवक की काशीपुर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान गुरुवार की तड़के मौत हो गई। जबकि उसका दूसरा साथी अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। बता दें कि बुधवार देर शाम नैनीताल रोड संत निरंकारी भवन के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार संजीव, अमित, वंश निवासी पीडब्लूडी कॉलोनी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। लोगों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने घायलों को काशीपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार को तड़के 22 वर्षीय संजीव की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं इसका दूसरा साथी अमित की भी हालत गंभीर बन...