मऊ, दिसम्बर 3 -- चिरैयाकोट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के ग्राम अवस्थी चक/कटघर संजर निवासी एलआईसी एजेंट की मंगलवार की देर शाम आजमगढ़ जनपद में मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई थी। बुधवार की शाम शव पहुंचने के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया। वहीं दरवाजे पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों की भीड़ जमा हो गई थी। घटना के चलते गांव में मातम छाया हुआ है। थाना क्षेत्र के ग्राम अवस्थी चक/कटघर संजर निवासी 48 वर्षीय योगेन्द्र यादव पुत्र स्व.रामप्यारे यादव एलआईसी में जेडीएम क्लब के सदस्य थे। जो मंगलवार की शाम आजमगढ़ जनपद के जहानागंज क्षेत्र में निमंत्रण में शामिल होने गए थे। वापस लौटते समय आजमगढ़-गाजीपुर राज्य मार्ग के 'लंगडा बाबा मोड़' समीप पीछे से तेज रफ्तार एसयूवी ने टक्कर मार दी थी, जिसके चलते एलआईसी एजेंट की मौके पर मौत हो गई थी। इस घटना के बाद परिजनों म...