काशीपुर, फरवरी 28 -- बाजपुर, संवाददाता। नैनीताल रोड पर सड़क किनारे खड़े एक युवक को कार से टक्कर मारकर फरार चल रहे व्यक्ति पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं करने पर घायल के परिजन शुक्रवार को कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान घायल के परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश के बिलारी निवासी शरीफ पुत्र काले ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 12 फरवरी को उसका पुत्र मोहम्मद राहिल अपने रिश्तेदार मुस्लिम अली के साथ बाइक से हल्द्वानी जा रहा था कि श्मशान घाट के समीप मुस्लिम अली बाइक से उतर कर शौच के लिए गया और उसका पुत्र बाइक पर बैठा था कि एक तेज गति से आ रही कार ने बाइक को जोरदार पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर बैठा उसका पुत्र मोहम्मद राहिल गंभीर रूप से घायल हो गया और बाइक क्षतिग्रस्त ह...