काशीपुर, फरवरी 28 -- बाजपुर, संवाददाता। मार्ग दुर्घटना में कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को कोतवाली पहुंचे लोगों ने पुलिस का घेराव किया। पुलिस ने जल्द ही आरोपी वाहन चालक को पकड़ने की बात कही है। वार्ड सात की संजय कॉलोनी निवासी पवन गुप्ता पुत्र दशरथ लाल गुप्ता ने 13 फरवरी को कोतवाली में पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि उसका भाई नरेश गुप्ता 12 फरवरी को बाइक से ड्यूटी कर घर आ रहा था कि तहसील के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस को पवन ने बताया कि उसके भाई का उपचार दिल्ली के अस्पताल में चल रहा है इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने करीब 15 दिन बीतने के बाद भी आरोपियों को नहीं पकड़ा है। इस दौरान उन्होंने पुलिस से जल्द मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। वह...