आजमगढ़, नवम्बर 24 -- आजमगढ़, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में युवक सहित दो लोगों की मौत हो गई। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत हो गयी। वहीं जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में मैजिक की टक्कर से अधेड़ की जान चली गयी। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पांडेयपुरा जगदीशपुर गांव निवासी 32 वर्षीय दयानंद विश्वकर्मा शनिवार की सुबह घर से बाइक से निकले थे। जगदीशपुर चौराहा के पास पहुंचते ही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। आस-पास के लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, डॉक्टर ने हालत गंभीर देख उसे रेफर कर दिया। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान देर शाम मौत हो गयी। मृत युवक का एक बेटा है। घटना के बाद से पत्नी शकुंतला सहित परिवार के लोग रो रो कर बेहाल है...