आजमगढ़, अगस्त 3 -- आजमगढ़, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग स्थानों पर शनिवार की शाम हुई मार्ग दुर्घटना में पूर्व प्रधान सहित दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में कार की टक्कर मे पूर्व प्रधान की मौत हो गई, साथी घायल हो गया। वहीं बरदह थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की जान चली गई, एक घायल हो गया। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। सगड़ी संवाददाता के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान 65 वर्षीय अवधेश सिंह दवा लेने के लिए गांव के मित्र के साथ बाजार आए थे। शाम को दोनों लोग बाइक से घर लौट रहे थे। अंजान शहीद मोड़ पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, डॉक्टर ने अवधेश...