सुल्तानपुर, जून 8 -- चांदा, सुलतानपुर। थाने के सदरपुर गांव के पास एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया, हादसे में उसे गंभीर चोटे आई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा पहुंचाया। घायल की पहचान रविंद्र कुमार पुत्र राममिलन निवासी सदरपुर के रूप में हुई। बताया जाता है रविंद्र कुमार किसी निमंत्रण में शामिल होने के लिए घर से निकले थे। सदरपुर के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। दूसरी घटना में बाइक सवार युवक घायल हुआ। बकरे-ए-ईद के दिन ननिहाल जा रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। युवक अरबाज पुत्र बेचू प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र का निवासी है। शनिवार को वह अपने तातो मुरैनी गांव स्थित नाना के घर जा रहे थे। इस दौरान प्रतापगढ...