मिर्जापुर, सितम्बर 9 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के रामपुर जमालपुर संपर्क मार्ग पर बाढ़ का पानी आ जाने से तीन स्थानों पर सड़क कट गई थी। सोमवार को सिंचाई विभाग के कर्मियों ने पहाड़ी मिट्टी डालकर सड़क को आवागमन के लिए दुरुस्त करा दिए। इससे राहगीरों को काफी राहत मिल गई। सड़क ठीक हो जाने पर संपर्क मार्ग पर आवागमन शुरू हो गया। यह संपर्क मार्ग हसौली,करजी एवं धोबही गांव के पास कट हो जाने से मार्ग पर पिछले कई दिनों से आवागमन ठप हो गया था। राहगीरों को तीन किलोमीटर अतिरिक्त चक्कर काट कर गंतव्य के लिये जाना पड़ता था। संपर्क मार्ग ठीक करा दिए जाने पर लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया।इस दौरान विद्या दूबे पवन कुमार मिश्रा,प्रहलाद बियार, बीडीसी अब्दुल हसन,गोल्डी तिवारी, सुनील दुबे,गणेश यादव, प्रकाश चौबे आदि शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...