चित्रकूट, नवम्बर 14 -- डीएम पुलकित गर्ग ने पटेल तिराहा से देवांगना घाटी तक निर्माणाधीन फोरलेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का जायजा लिया। कहा कि कितना कार्य रोजाना कराया जा रहा है, इसका चार्ट बनाएं। मैनपावर बढ़ाकर समय से कार्य पूर्ण कराया जाए। यूपी-एमपी बॉर्डर पर क्षतिग्रस्त ओवरहेड सूचना बोर्ड को सही कराएं। उन्होंने शहरी क्षेत्र में कराए जा रहे मार्ग निर्माण की स्थिति देखी। सड़क किनारे बन रही नाली को लेकर निर्देश दिए कि नाली कवर्ड करने के साथ ही फुटपाथ को भी समायोजित करते हुए कार्य कराया जाए। फुटपाथ 1.50 से दो मी की चौड़ाई में बनाया जाए। फुटपाथ की डिजाइन एवं ड्राइंग बनाकर प्रस्तुत की जाए। अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी ने अवगत कराया कि मार्ग निर्माण में विद्युत पोल आ रहे हैं, जिनकी शिफ्टिंग विद्युत विभाग ने अभी तक नहीं की है। जिससे मार्ग निर्माण म...