उन्नाव, सितम्बर 12 -- मोहान। पीडब्यूडी ने मोहान-मलिहाबाद मार्ग का चौड़ीकरण कराने का निर्णय लिया है। हालांकि सड़क से सटकरबने करीब डेढ़ सैकड़ा भवन इस चौड़ीकरण में बाधक बन रहे हैं। ऐसे में लोक निर्माण विभाग ने इन दुकान व भवन स्वामियों को तीन दिन के भीतर सड़क के ढाई-ढाई मीटर अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया है। मोहान मुख्यमार्ग की चौड़ाई मौजूदा समय सात मीटर है। इस मार्ग के जरिए लोग आगरा एक्सप्रेस वे, सीतापुर, हरदोई, मलिहाबाद, इटौंजा, कानपुर, लखनऊ आवागमन करते हैं। ऐसे में यहां रोजाना करीब 40 हजार वाहन गुजरते हैं। मार्ग संकरा होने से यहां अक्सर जाम के हालात बन जाते हैं। ऐसे में वाहन चालकों को आवागमन करने में परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। लोगों को हो रही परेशानी के चलते लोक निर्माण विभाग ने 34 करोड़ की लागत से इस मार्ग को दस किमी तक डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ा करने का...