हरिद्वार, फरवरी 17 -- ब्रह्मपुरी से भूपतवाला तक पहाड़ी क्षेत्र की करीब 20 हजार की आबादी के लिए जल्द हिल बाईपास मार्ग खुलने की उम्मीद जगी है। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की हरिद्वार के रेंजर बीडी तिवारी अधिकारियों को पत्र लिख कर मार्ग खोलने के लिए एनओसी जारी करने का आग्रह करेंगे। अधिकारियों की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद इस मार्ग को आम लोगों के लिए खोला जाएगा। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने सोमवार को हरिद्वार हिल बाईपास जनता के लिए खोलो खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसके बाद राजाजी पार्क के अधिकारियों ने खबर का संज्ञान लिया है। साथ ही मार्ग को खोलने की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का दावा किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...