आजमगढ़, जून 24 -- बूढ़नपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कोयलसा किरतपुर-गोपालगंज मार्ग जर्जर हो गया है। करीब 10 किलोमीटर लंबरी सड़क में जगह-जगह गड्ढा में बारिश का पानी लगने से राहगीर परेशान हो रहे हैं। इस मार्ग पर भरौली, टोडर, हिसामुद्दीनपुर, पाती आदि के लोगों का आना जाना रहता है। मार्ग जगह-जगह गड्ढा हो गए है, जिसमे कीचड़ भरा हुआ है। इस रास्ते से होकर छात्र-छात्राएं आते जाते है। कुछ ही दिन में विद्यालय खुलेगे, छात्रो की समस्या बढ़ेगी। ग्रामीणो का कहना है कि इस संबंध में कई बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...