गंगापार, नवम्बर 4 -- घूरपूर, हिन्दुस्तान संवाद घूरपुर क्षेत्र के चंपतपुर गांव से होकर निकले भड़रा करमा मार्ग पर ओवरलोड वाहनों के आने जाने से गांव की सड़क खराब हो रही है। गांव के लोगों ने कई बार डंपरों से ओवरलोड मिट्टी लादकर आवागमन कर रहे ड्राइवरों को रोककर सड़क पर ओवरलोड वाहनों को लेकर आने जाने को लेकर खबरदार किया लेकिन ओवरलोड वाहनों का आवागमन नहीं रुका। सोमवार की रात फिर कई डंपर मिट्टी लादकर गुज़रे तो गांव के लोगों ने लामबंद होकर उन्हें रोक लिया। वाहनों के रोके जाने से वाहन चालकों के समर्थन में गाड़ियों के मालिक भी आ गए। गांव के लोगों और वाहन संचालकों से काफी देर तक तू-तू-मैं-मैं हुई। विवाद बढ़ा तो गांव के लोगों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दिया। लगभग तीन घंटे तक गांव के लोगों ने वाहनों को रोके रखा। बाद में वाहन संचालकों के क्षतिग्रस्त सड़...