चम्पावत, जुलाई 4 -- टनकपुर। नगर के वार्ड संख्या तीन बंगाली कॉलोनी के निवासियों ने मार्ग पर कुछ लोगों की ओर से बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने वार्ड नंबर तीन के सभासद दिलदार अली के नेतृत्व में कॉलोनी के निवासियों ने विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार को ज्ञापन दिया। उन्होंने आवाजाही मार्ग को पूर्व की भांति सुचारू करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सुकुमार राय, विनीता देवी, ममता देवी, हुकुम सिंह, जगबंधु राय, मुन्नी देवी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...