हल्द्वानी, अगस्त 27 -- भीमताल। नगर पालिका अध्यक्ष सीमा टम्टा ने बुधवार को गोरखपुर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों का निरीक्षण किया। पालिका अध्यक्ष ने अधिशाषी अधिकारी उदयवीर सिंह को गोरखपुर से कुमाऊं यूनिवर्सिटी कॉलेज को जाने वाली सड़क पर सुधारीकरण के लिए कार्य करने को निर्देशित किया। वहीं क्षेत्र में साफ सफाई को बेहतर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में सभासद शिप्रा जोशी, राम पाल सिंह गंगोला, प्रकाश चंदोला, गुंजन रौतेला, मनोज पलड़िया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...