सहारनपुर, दिसम्बर 26 -- विधानसभा अर्न्तगत गंगोह के ग्राम टिकरौल में दौलतपुर नानौता मंगलौर (राज्यमार्ग-167) के चौनेज 17.408 से 29.793 तक दो लेन विद पेब्ड शोल्डर के साथ मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया। विधायक किरत सिंह ने कहा कि 2781.53 लाख रुपये की लागत से होने वाला यह कार्य क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ कर, आवागमन को सुरक्षित बनाएगा तथा व्यापार, कृषि और औद्योगिक विकास को नई गति देगा। मंडलाध्यक्ष मनोज राणा, जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, चेयरमैन प्रदीप , ग्राम प्रधान अरविंद कुमार, अशोक कुमार, वैभव सैनी, अवर अभियंता मीनाक्ष श्रीवास्तव, तसव्वर नंबरदार सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...