उन्नाव, दिसम्बर 17 -- गंजमुरादाबाद। क्षेत्र मे प्रमुख मार्गों के किनारे खड़े वन विभाग के पेड़ो पर आरी चल रही है। कीमती पेड़ अज्ञात युवकों से काटकर गायब हो रहे और जिम्मेदार अनदेखी कर रहे। इसकी चर्चा भी दिनभर बनी रही। क्षेत्रीय लोगों ने बताया की पिछले कई महीनो में क्षेत्र के प्रमुख मार्गों के किनारे खड़े वन विभाग के अनेकों कीमती पेड़ चोरी से काटकर गायब कर दिए गए। किंतु अभी तक विभागीय कार्यवाही देखने को नहीं मिल सकी है। जिससे क्षेत्रीय वन कर्मियों की सक्रियता व कार्यशैली सवालों के घेरे में प्रतीत हो रही है। इस प्रकरण की जांच होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...