बहराइच, जुलाई 31 -- प्रदर्शन करते ग्रामीण जरवलरोड, संवाददाता। जरवल ब्लॉक क्षेत्र के रेवढ़ा जाने वाला मार्ग वर्षों से बदहाल पड़ा है। मरम्मत न होने से आम जन मानस में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को प्रदीप कुमार अग्निहोत्री के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदीप ने बताया कि लगभग तीन किलोमीटर लंबी सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। 30 से अधिक गांवों के लोगों का इसी सड़क से आवागमन होता है। बीते पांच वर्षों से सड़क की मरम्मत नहीं हुई है, जिससे क्षेत्रवासियों का सब्र अब जवाब देने लगा है। उन्होंने चेतावनी दिया कि शीघ्र कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो क्षेत्रवासी लोकतांत्रिक ढंग से बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर हंस बहादुर सिंह, संत बख्श यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौज...