गोरखपुर, अक्टूबर 8 -- जैतपुर, हिदुस्तान संवाद। पिपरौली ब्लॉक स्थित ग्राम सभा साथीपार संपर्क मार्ग की दुर्दशा को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया और समस्या से निजात दिलाने की मांग की। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे शैलेष सिंह ने बताया कि यह संपर्क मार्ग दो प्रमुख सड़कें खजनी मार्ग और सहजनवा मार्ग को जोड़ती हैं। इस पर सैकड़ों छोटी-बड़ी गाड़ियों का आवागमन होता है। सड़क जगह-जगह टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिसमें बरसात का पानी भरा हुआ है। ऐसे में आवागमन प्रभावित हो रहा है। राहगीर गिरकर घायल भी हो रहे हैं। यहां दो-तीन वर्षो में मरम्मत के नाम पर विभाग द्वारा करोड़ों रुपये खर्च भी किया जा चुके हैं लेकिन सड़क की दुर्दशा जस की तस बनी हुई है। उन्होंने बताया कि समस्या से निजात जल्द नहीं मिला तो...