फतेहपुर, नवम्बर 21 -- बहुआ। ओवरलोडिंग के खिलाफ की जाने वाली कार्यवाही से जहां वाहन चालकों में हडकंप मचा हुआ है, वहीं की जाने वाली कार्यवाही के दौरान ट्रकों को थाने के बाहर खड़ा किए जाने के कारण आम आदमी को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को थाने के बाहर खड़े सीज ट्रकों के कारण दिन भर राहगीरों को जाम के झाम से जूझना पड़ा। ललौली थाना क्षेत्र में ओवरलोडिंग के खिलाफ की गई कार्रवाई आम जनता के लिए बड़ी मुसीबत बन गई। पुलिस ने ओवरलोड वाहनों को पकड़कर थाने के सामने ही बांदा-कानपुर मुख्य मार्ग पर खड़ा कर दिया। जिससे पूरे दिन मार्ग पर जाम लगने के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। मुख्य मार्ग पर खड़े भारी वाहनों की लंबी कतार के चलते बांदा से कानपुर मरीज लेकर जा रही कई एंबुलेंस घंटों जाम में फंसी रहीं। समय से अस्पताल न पहुंच पाने के क...