मऊ, सितम्बर 3 -- चिरैयाकोट। नगर स्थित थाना प्रागंण के सामने राज्य मार्ग किनारे रखा विद्युत ट्रांसफार्मर की लगी सुरक्षा जाली क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों के लिए दुर्घटना का सबब बना हुआ है। जिसके समीप से होकर प्रतिदन हजारों की संख्या में राहगीर और वाहनों का आवागमन होता है। इस बाबत जिसकी समूचित विभाग को होने के बावजूद विभाग संवेदनहीन बना हुआ है। जिसकी सूधी लेने वाला कोई नहीं। चिरैयाकोट थाना सामने आजमगढ़-गाजीपुर राज्य मार्ग के किनाने बने चबूतरे पर बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर रखा गया है। सड़क से सटे होने के कारण विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा जाली लगाया था। लेकिन यह सुरक्षा जाली इस समय क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे खुले में ट्रांसफार्मर से सम्पर्क में आकर किसी भी पल मनुष्य या पशु दुर्घटना का शिकार हो सकता है। ट्रांसफार्मर से सटे सड़क और पटर...