उन्नाव, नवम्बर 13 -- चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र के लहबरपुर गांव की रहने वाली प्रिया उर्फ सपना पत्नी गौरव सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 8 नवम्बर को पडोसी बुधराज सिंह ने निकलने वाले रास्ते पर बबूल की झाड़ी डाल दी। जिससे निकलने में परेशानी हो रही थी। जिसका विरोध किया तो बुधराज सिंह, सुमेर सिंह, राम प्रताप सिंह व काजल पत्नी बुधराज ने गाली गलौज करने लगे। इसका जब विरोध किया तो लाठी से मारने लगे । यह देख पति गौरव बचाने आए तो उन्हें भी मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि पीडिता की तहरीर पर एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...