भदोही, नवम्बर 24 -- भदोही, संवाददाता। शहर से सटे दर्जनों गांवों के लोगों का जीना धूल के कारण दुश्वार हो गया है। लोग बीमारियों की जद में आ रहे हैं। मार्ग पर पानी छिड़काव की मांग को संबंधित ठेकेदार अनसुना कर रहा है, जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है। बता दें कि शहर को जोड़ने वाले मर्यादपट्टी-उमरी मार्ग एवं नईबाजार क्षेत्र से जुड़े राईपुर, रैमलपुर समेत आसपास के गांवों को जोड़ने वाली सड़क को तोड़कर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योलना के तहत बनाया जा रहा है। गत माह में ठेकेदार ने भारी भरकम मशीनों को लगाकर मार्ग को तोड़कर मशीन से पीस दिया था। उस दौरान सीमेंट एवं केमिकल डालने का काम भी किया गया था। ताकि कम से कम पांच वर्षों तक मार्ग क्षतिग्रस्त ना हो। सड़क पर रोज सुबह एवं शाम को पानी डालना था। लेकिन गत माह हुई बरसात के बाद ठेकेदार वाटर टैंकर को लेकर चपं...